Dance video: सपना चौधरी के गाने पर इस लड़की ने किया गजब का डांस, लोग हुवे पागल, जल्दी देखें विडियो
Yuva haryana :रागिनी कार्यक्रम के शौकीनों और हरियाणवी स्टेज डांस को सराहने वालों के लिए एक नया वीडियो सामने आया है. हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी को आपने 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने पर डांस करते हुए देखा होगा। लेकिन इस बार सपना के उसी गाने में एक और डांसर ने खूब धमाल मचाया है. इस बेहतरीन और खूबसूरत डांसर का नाम कशिश चौधरी है, जिनका नया वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो को 'सपना एंटरटेनमेंट' चैनल ने एक दिन पहले यूट्यूब पर शेयर किया है. इसमें कशिश चौधरी उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के गांव खायरा में स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. मंच के पीछे लगे बैनर से पता चलता है कि यह कार्यक्रम 13 फरवरी 2024 के लिए है. इस मंच का आयोजन किसान मोर्चा, यूपी द्वारा ग्राम परिक्रमा यात्रा के दौरान किया गया था.
वीडियो में कशिश चौधरी पीले सूट में अपने नाम के अनुरूप पूरे जलवे के साथ 'तेरी आख्या का यो काजल' गाने पर धमाल मचा रही हैं. उन्हें देखकर सभा में मौजूद सैकड़ों दर्शक पागल हो रहे हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इस बेहद मशहूर गाने को डीसी मदाना ने गाया है, गाने के बोल वीर दहिया ने लिखे हैं.