Yuva Haryana

 पुलिस वाले से रास्ता पूछना पड़ा महंगा, काटा 10 हजार रुपए का चालान, जानें पूरा मामला

 
car chalan
हिसार में कार सवार को पुलिस वाले से रास्ता पूछना महंगा पड़ गया। दरअसर दिल्ली के राहुल जैन अपने साथी के साथ हिसार आए हुए थे। जब वह पारिजात चौक पर पहुंचे तो जींद जाने के लिए उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से रास्ता पूछा। लेकिन रास्ता बताने की जगह पुलिसकर्मी ने कार के शीशे पर फिल्म चढ़ी होने का 10 हजार रुपए का चालान काट दिया। जबकि उनकी कार के शीशों पर किसी भी तरह की फिल्म नहीं चढ़ी है।car

राहुल जैन ने बार बार पुलिसकर्मी से चालान काटने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी ने धमकाना शुरू कर दिया।  और कार की आरसी भी अपने पास रख ली। परेशान पीड़ित ने वीडियो बना कर अपनी आपबीती बताने की कोशिश की।