पुलिस वाले से रास्ता पूछना पड़ा महंगा, काटा 10 हजार रुपए का चालान, जानें पूरा मामला
Mar 5, 2024, 14:32 IST
हिसार में कार सवार को पुलिस वाले से रास्ता पूछना महंगा पड़ गया। दरअसर दिल्ली के राहुल जैन अपने साथी के साथ हिसार आए हुए थे। जब वह पारिजात चौक पर पहुंचे तो जींद जाने के लिए उन्होंने वहां मौजूद पुलिसकर्मी से रास्ता पूछा। लेकिन रास्ता बताने की जगह पुलिसकर्मी ने कार के शीशे पर फिल्म चढ़ी होने का 10 हजार रुपए का चालान काट दिया। जबकि उनकी कार के शीशों पर किसी भी तरह की फिल्म नहीं चढ़ी है।
राहुल जैन ने बार बार पुलिसकर्मी से चालान काटने की वजह पूछी तो पुलिसकर्मी ने धमकाना शुरू कर दिया। और कार की आरसी भी अपने पास रख ली। परेशान पीड़ित ने वीडियो बना कर अपनी आपबीती बताने की कोशिश की।