Yuva Haryana

 हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के BJP छोड़ने पर कांग्रेस का स्वागत, तो विरोधियों का तंज, जानें किसने क्या कहा ?

 
Brijendra singh

Brijendra singh: हिसार सांसद चौधरी बृजेंद्र सिंह के बीजेपी छोड़ने पर आने वाले दिनों में हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। जिसे लेकर तमाम नेताओं के बयान सामने आ रहे है। जानें किसने क्या कहा।kumari selja

कुमारी सैलजा

पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा ने कहा कि वरिष्ठ नेता चौधरी बीरेंद्र सिंह के बेटे, भाजपा से हिसार के सांसद बृजेंद्र सिंह भाजपा को छोड़कर, हम सबकी प्रेरणा स्त्रोत सोनिया गांधी, हमारे शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं राहुल गांधी के विचारों में आस्था जताते हुए, आज कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

आज का दिन मेरे लिए हर्ष से भरा हुआ है क्योंकि चौधरी बीरेंद्र सिंह जी के परिवार से हमारा रिश्ता पीढ़ियों का है वो आज फिर से कांग्रेस में वापसी कर रहे हैं। मैं बृजेंद्र सिंह का हार्दिक स्वागत करती हूं एवं आशा करती हूं कि जल्द ही चौधरी बीरेंद्र सिंह भी कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करेंगे एवं न्याय की लड़ाई में हमारा साथ निभायेंगे।​​​​​​dushyant choutala

दुष्यंत चौटाला

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने भी तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म (X) पर लिखा है कि दर-दर पे जाकर दुआ बदलते हैं, लोग ख़ुद नहीं बदलते, ख़ुदा बदलते हैं। उससे पहले शनिवार को डिप्टी सीएम ने एक सभा के दौरान चौधरी बीरेंद्र सिंह पर हमला बोला था। उन्होंने बीरेंद्र सिंह की धमकी पर तंज़ कसते हुए उन्हें 'तारीख़ पर तारीख़' देने वाला नेता बताया था।

चौटाला ने कहा था कि चौधरी बीरेंद्र सिंह जैसा कोई भी नेता राज्य या पूरे देश में नहीं होगा, जो अल्टीमेटम पर अल्टीमेटम दे रहे हैं। यदि उन्हें कोई निर्णय लेना है तो अपनी राजनीतिक हैसियत से लें, जेजेपी की चिंता करना वे छोड़ दें।"

नायब सैनी

हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं कुरुक्षेत्र सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी ने बड़ा सम्मान उस परिवार को दिया है। वह परिवार दूसरे परिवार में शामिल हुआ है, जिसमें पहले ही परिवारवाद है। जिस क्षेत्र से वो लोग आते हैं, वहां कई-कई किलोमीटर से पानी सिर पर रखकर लाते थे, आज मोदी-खट्‌टर सरकार ने घर-घर जल पहुंचाया है।