Yuva Haryana

 सांसद बृजेंद्र चौधरी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे की अध्यक्षता में हुए शामिल

 
Brijendra Chaudhary:
Brijendra Chaudhary: हिसार लोकसभा सीट से सांसद बृजेंद्र चौधरी ने आखिरकार कांग्रेस का हाथ थाम लिया। कांग्रेस अध्य्क्ष मल्लिकाअर्जुन खरगे ने चौधरी बृजेंद्र सिंह को फूलों का गुलदस्ता देकर कांग्रेस में शामिल किया।

पार्टी छोड़ने के ट्वीट से पहले की थी कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात

इससे पहले बृजेंद्र सिंह ने सुबह ट्वीट कर पार्टी छोड़ने का फैसला किया और फिर दोपहर में कांग्रेस का हाथ थाम लिया. कांग्रेस का हाथ थामने से पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी बीरेंद्र सिंह बेटे बृजेंद्र चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के आवास पर उनसे मुलाकात की थी. इससे उनके पार्टी में शामिल होने की बात होने लगी थी.

रविवार (10 मार्च) दोपहर को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की मौजूदगी में बृजेंद्र चौधरी ने पार्टी का दामन थाम लिया. कांग्रेस अध्यक्ष ने बृजेंद्र चौधरी को फूलों का गुलदस्ता देकर पार्टी में शामिल किया. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे.

बीजेपी, कांग्रेस दोनों का किया आभार व्यक्त

कांग्रेस में शामिल होने के बाद बृजेंद्र सिंह ने कहा, 'मैं आज बीजेपी से इस्तीफा देकर कांग्रेस में शामिल हो रहा हूं. मैं मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी व पार्टी के अन्य नेताओं का धन्यवाद करता हूं. कुछ राजनीतिक कारण काफी समय से बन रहे थे जिसमें असहजता एक अहम विषय है. इसमें मुख्यत: विचार के मामलों में मेरी सहमति पार्टी (बीजेपी) से नहीं थी, जिस कारण मैंने यह निर्णय लिया है.'