Yuva Haryana

फिर पलट गए कांग्रेस नेता कैप्टन अजय यादव, कर दिया ये बड़ा ट्वीट, देखिए

 
ajay yadav

हरियाणा कांग्रेस के ये दिग्गज नेता  फिर अपने फैसले से पीछे हट गए है.  पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि वह जन्मजात कांग्रेसी हैं और आखिरी सांस तक कांग्रेसी बने रहेंगे। हालांकि कुछ दिन पहले उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद पार्टी अध्यक्ष खरगे ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया था. 

अब एक बार फिर से कै. अजय सिंह यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि उनके बेटे एवं पूर्व विधायक चिरंजीव राव ने अतीत को भूलकर पार्टी के पक्ष में काम करने के लिए उन्हें समझाया है। 

अजय सिंह यादव ने कहा, 'मैंने अपने नेता स्वर्गीय राजीव गांधी जी और सोनिया गांधी के साथ काम किया है। मेरे प्रति उनके स्नेह को मैं नहीं भूल सकता। मैं जन्म से कांग्रेसी हूं और अपनी आखिरी सांस तक कांग्रेसी ही रहूंगा।'