Congress के जिला परिषद चेयरमैन के खिलाफ उतरे पार्षद, तो चेयरमैन ने कर ली भाजपा ज्वाइन, देखें
Dec 7, 2024, 19:39 IST
Congress: हरियाणा कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. जींद में कांग्रेस के चेयरमैन के खिलाफ जैसे ही पार्षद उतरे, तुरंत चेयरमैन व उनके पति ने बीजेपी का थामा दामन
थाम लिया.
जानकारी के अनुसार, जिला परिषद चैयरमैन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया है. इन दोनो को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पटका पहनाकर पार्टी में शामिल किया.
बता दें कि कुछ दिन पहले 25 में से 18 जिला पार्षदों ने चेयरमैन मनीषा रंधावा के खिलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाएं थे जिसके बाद चेयरमैन की कुर्सी बचाने के लिए चाहिए 9 जिला पार्षदों का समर्थन चाहिए था. इसी बीच जिला पार्षदों के अविश्वास प्रस्ताव को लेकर चेयरमैन मनीषा रंधावा और उनके पति कुलदीप रंधावा ने भाजपा पार्टी का दामन थाम लिया.