Yuva Haryana

सीएम सैनी का भूपेंद्र हुड्डा को खुला चैलेंज, भर्ती रोको गैंग ने ही लगवाई बोनस अंक पर रोक

 
NAYAB SANINI
CM Saini: सीएम नायब सैनी ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा है. सीएम सैनी रोहतक में पहुंचे थे यहां उन्होंने सरकारी नौकरियों में दिए जाने वाले बोनस अंक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि ये भर्ती रोको गैंग है.

सीएम ने आगे भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए कहा कि हुड्डा की सरकार में तो पैसे लेकर लोगों को नौकरी पर लगाया जाता था, और फाइनल लिस्ट में उनका नाम तक नहीं आता था. कम से कम हमारी सरकार ने गरीब अभ्यर्थियों को बोनस अंक देने का निर्णय लिया था, लेकिन इस पर भी कांग्रेस और हुड्डा का पेट खराब हो गया। 

सीएम ने कहा कि जैसे हमने बोनस अंक दिए उसके बाद भर्ती गैंग सक्रिय हो गई और कोर्ट का सहारा लिया. सरकार के द्वारा गरीबों को दिए जाने वाले 5 बोनस अंको पर रोक लगा दी। भाजपा सुप्रीम कोर्ट गई तो कांग्रेस का भर्ती रोको गैंग सुप्रीम कोर्ट गया. फैसला सरकार के खिलाफ आया.


वहीं सीएम ने भूपेंद्र हुड्डा को चैलेंज करते हुए कहा कि वे श्वेत पत्र जारी करके बताएं कि उन्होंने कांग्रेस सरकार के 10 वर्षों में कितने युवाओं को रोजगार दिया. 


बता दें कि हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक-समाजिक आधार पर 5 अंक को असंवैधानिक करार दिया था. इस पर सीएम ने कहा कि हम दोबारा सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, इसके बावाजूद भी फैसला सरकार के पक्ष में नहीं आया तो हम विधानसभा में बिल ला कर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पलट देंगे.