एक्शन मोड़ में सीएम सैनी, वन विभाग के अधिकारियो को चेतावनी, नई भर्तियाँ भी होंगी
मुख्यमंत्री नायब सिंह वनों में लगने वाली आग, जीव जंतुओं को लेकर चिंता जाहिर की है. जिसको लेकर सीएम सैनी ने बताया कि जल्द ही वन-मित्र स्कीम के तहत वन-मित्रों की भर्ती की जाएगी।
ये वन मित्र पौधों की देखभाल करेंगे जिसके लिए इनको मानदेय दिया जाएगा। साथ उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वन विभाग द्वारा वन -क्षेत्र में पहले से लगे हुए व हर वर्ष पौधरोपण अभियान के तहत लगाए जाने वाले पौधों की ड्रोन से मैपिंग की जाएगी।
सीएम ने कहा कि वन भूमि पर आग लगने पर अगर बुझाने में देरी हुई तो फोरेस्ट -गॉर्ड से लेकर उच्चाधिकारी तक की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
वन विभाग को मुख्यमंत्री ने प्रति वर्ष बरसात के मौसम में चलाए जाने वाले वृक्षारोपण अभियान के तहत पौधों की जियो -टैगिंग करने तथा ड्रोन की मदद से पांच साल तक उनकी ग्रोथ पर नज़र रखने के आदेश भी दिए है. इससे वनों में पेड़ों की अवैध कटाई पर रोक लगाने में मदद मिलेगी
साथ ही सीएम ने कहा कि जंगलो में होने वाली आग की घटनाओं से जीव जंतु तो मरते ही हैं , साथ ही करोड़ों रूपये की लकड़ी का नुकसान भी होता है और प्रदूषण भी फैलता है।
उन्होंने साफ कहा कि अगर आगजनी की घटना होने पर आग बुझाने में अनावश्यक देरी हुई या फिर अवैध रूप से कटाई की गई तो फारेस्ट गॉर्ड से लेकर जिला स्तर तक के अधिकारियों पर कडी कार्रवाई की जाएगी।