CM सैनी ने राजस्थान में किया जनसभा को संबोधित: BJP प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार

अलवर से प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभा
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी बुधवार को हेलीकॉप्टर के जरिए रेवाड़ी जिले के धारूहेड़ा कस्बा में पहुंचे। यहां से वे सड़क मार्ग के रास्ते साथ लगते राजस्थान के तिजारा जिले में कई जगह अलवर से भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभाएं करने के लिए रवाना हो गए।
कई नेताओं ने किया सीएम का स्वागत
सीएम सैनी सुबह चंडीगढ़ से रवाना होकर साढ़े 10 बजे हेलीकॉप्टर के जरिए धारूहेड़ा की एक निजी कंपनी में बनाए गए हेलीपैड पर पहुंचे, जहां BJP जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान, किसान मोर्चा के अशोक कोसलिया, धारूहेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन कंवर सिंह यादव ने फूलों का गुलदस्ता देकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
इसके बाद वह सीधे सड़क मार्ग से तिजारा जिले के खैरथल, अलवर, राजगढ़ में भूपेंद्र यादव के समर्थन में जनसभाएं करने के लिए रवाना हो गए। मुख्यमंत्री के सड़क मार्ग से राजस्थान की तरफ रवाना होने के दौरान दिल्ली-जयपुर हाइवे से लेकर अन्य सड़क मार्ग पर सुरक्षा के लिहाज से सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहे।