सीएम सैनी के OSD हुए नियुक्त, इन दो लोगों की हुई नियुक्ति
Dec 6, 2024, 15:46 IST
![Nayab: महम की छात्राओं के लिए नायह ने कर दी चालू बस, बलराज कुडू ने की थी बंद](https://yuvaharyana.in/static/c1e/client/108013/uploaded/c6b3b82b1ad71a3bc7b3d28fa9adb619.jpg?width=968&height=545&resizemode=4)
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी के नए OSD नियुक्त हो गए है. सीएम सैनी के ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी के लिए राज नेहरू और भारत भूषण भारती को जगह मिली है. जिसके लिए चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी ने उनकी नियुक्ति के ऑर्डर जारी किए। भारती इससे पहले मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी के राजनीतिक सलाहकार भी रह चुके हैं।
वहीं राज नेहरू श्री विश्वकर्मा स्किल्ड यूनिवर्सिटी के पहले वाइस चांसलर रहे हैं। वह संघ से जुड़े रहे। जब मनोहर लाल खट्टर जम्मू के संगठन महामंत्री थे, वहां उनकी खट्टर से मुलाकात हुई थी। जिसके बाद उनकी खट्टर से नजदीकियां बढ़ गई थीं। राज नेहरू जम्मू कश्मीर के रहने वाले हैं।