Yuva Haryana

 सीएम ने की करनाल के लिए बड़ी घोषणा, देखिए

 
Nayab Saini
 

हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी ने करनाल को बड़ी सौगात दी है, सीएम ने करनाल में गुड़ मंडी को पुरानी अनाज मंडी से नई अनाज मंडी ( एनजीएम) में शिफ़्ट करने की मंजूरी दे दी है। वहीं सीएम ने गुड़ के अलावा इस नई अनाज मंडी में चारा, दालें और मसाले की मार्केट भी शिफ़्ट करने की मंजूरी दी गई है।

बता दें कि करनाल वासियों की तरफ से इसको लेकर काफी समय से मांग की जा रही थी, अब इसको लेकर सीएम ने ऐलान कर दिया है.