चरखी दादरी: आज से अनाज मंडी में शुरू गेहूं की खरीद, प्रशासन ने किए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

किसानों को आढ़तियों के विरोध का भी सामना करना पड़ा
सरसों की सरकारी खरीद शुरू होने के बाद से ही स्थानीय अनाज मंडी के आढ़ती उनके जरिए सरसों की खरीद नहीं किए जाने पर खरीद का विरोध कर रहे थे। इसके लिए उन्होंने धरना प्रदर्शन भी किया और खरीद का बहिष्कार किया था। जिसके चलते मंडी में खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से नहीं चल पाई थी। रविवार की शाम अनाज मंडी के आढ़तियों, प्रशासनिक अधिकारियों, मार्केट कमेटी के अधिकारी, चरखी दादरी विधायक और खरीद एजेंसी के प्रतिनिधि आदि के बीच बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में काफी विचार-विमर्श के बाद आढ़ती सोमवार से खरीद शुरू करने पर राजी हो गए थे।
मंडी में लगी किसानों की भीड़
जिसके चलते आज से खरीद प्रक्रिया सुचारू रूप से चलने व इसमें तेजी आने की उम्मीद थी। उसी के अनुरूप आज अल सुबह से ही बड़ी संख्या में किसानों ने मंडी पहुंचना शुरू कर दिया था। जिसके चलते किसानों के वाहनों की लंबी लाईन लगी हुई है और उन्हें फसल बेचने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। आज सुबह से ही टोकन बूथ, मंडी पिरसर, मंडी गेट सब जगह किसानों की भीड़ दिखाई दे रही है। इस दौरान शांतिपूर्ण व व्यवस्थित ढंग से खरीद प्रक्रिया सुचारू रखने के लिए पुलिस की तैनाती की गई है।
आज से शुरू गेंहू की खरीद
प्रदेश की अनाज मंडियों में 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू होनी है, लेकिन चरखी दादरी अनाज मंडी में गेहूं की आवक शुरू नहीं हुई है। बता दें कि क्षेत्र में अभी गेहूं की कटाई का कार्य शुरू हुआ है जिसके चलते गेहूं निकालने का कार्य शुरू नहीं हो पाया है और गेहूं की आवक कुछ दिन बाद होने की संभावना है।