चंडीगढ़ मेट्रो की 2027 तक होगी शुरुआत ,AAR को मिली मंजूरी, पहले चरण में 91 किलोमीटर तक बिछेगी लाइन
Updated: Jan 2, 2024, 16:42 IST
Yuva Haryana : चंडीगढ़ मेट्रो लाइन को बिछाने के लिए अल्टरनेटिव असेसमेंट रिपोर्ट (AAR) को मंजूरी मिलने के बाद, अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट पर काम जारी है। यदि यह रिपोर्ट भी मंजूरी प्राप्त कर लेती है, तो 2027 में मेट्रो का निर्माण प्रारंभ हो सकता है।
पहले चरण में 91 किमी लंबी मेट्रो लाइन की योजना है, जो कि चंडीगढ़, मोहाली और पंचकूला को जोड़ेगी। दूसरे चरण में 63.5 किमी की लाइन पर काम जारी है। इसके जरिए तीनों शहरों के कई इलाकों को कवर किया जाएगा।
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (RITES) की तरफ से चार लाइनों के निर्माण की योजना बनाई गई है, जो कि न्यू चंडीगढ़ से पंचकूला, रॉक गार्डन से जीरकपुर बस स्टैंड तक, मोहाली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक, और ग्रेन मार्केट चौक से ट्रांसपोर्ट लाइट सेक्टर 26 तक बिछाए जाएंगे।
कुल कीमत का 60% हिस्सा केंद्र सरकार देगी, जबकि बाकी 40% हिस्सा चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब की सरकारें देंगी। हरियाणा और पंजाब ने DPR तैयार करने के लिए पैसे दे दिए हैं।