CET का रिजल्ट हुआ जारी, नायब सैनी ने कर दिया रिजल्ट का ऐलान
Updated: Oct 17, 2024, 17:52 IST

हरियाणा सरकार के बनते ही सबसे पहले सीएम सैनी ने रिजल्ट को डिक्लेयर किया है. जारी रिजल्ट को लेकर हरियाणा स्टॉफ सलेक्शन के चेयरमैन ने फेसबुक पर लिखा कि ग्रुप C के अंतर्गत विज्ञापन संख्या 4/2024, 9/2024, 11/2024 और 6/2024 का परिणाम जारी कर दिया गया है ।
अभ्यर्थी अपना परिणाम नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से देख सकते हैं।
लिंक
https://hssc.gov.in/.../results/98363-FinalGroupCResult.pdf
परीक्षा में सफल हुए सभी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।