Yuva Haryana

INLD नेता नफ़े सिंह राठी हत्याकांड में CBI ने किया बड़ा खुलासा. कोर्ट में पेश हुई पहली चार्जशीट

 
nafe singh rathe
Nafe Singh Rathi Murder Case: इनेलो नेता नफे सिंह राठी के हाई प्रोफाइल मर्डर केस को लेकर सीबीआई ने पहली चार्जशीट कोर्ट में पेश कर दी है। चार्जशीट में  कई बड़े खुलासे किए गए हैं।

 लेकिन चार्जशीट में सीबीआई ने नफे सिंह राठी की हत्या का कारण तो स्पष्ट नहीं किया है। लेकिन CBI ने कई अहम खुलासे किए है.


CBI ने इस चार्जशीट में ब्रिटेन के एक गैंगस्टर का नाम शामिल किया है। साथ ही खुलासा हुआ है के हत्यारों ने नफे सिंह के मर्डर से पहले उनकी गाड़ी की लोकेशन जानने के लिए उनकी गाड़ी में जीपीएस भी लगाया था। ताकि गाड़ी की लोकेशन जानी जा सके.

25 फरवरी 2024 को बहादुरगढ़ के बराही रेलवे क्रॉसिंग पर नफे सिंह की 10 गोलियां मारकर हत्या कर दी गयी थी। इस दौरान उनके सहयोगी जयकिशन दलाल की भी 4 गोलियां लगने से मौत हुई थी। 

उन पर आई-20 कार में सवार हमलावरों ने हमला किया था, जिन्होंने पहले उनका पीछा किया और मौका पाते ही उनकी एसयूवी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।

साथ ही सीबीआई द्वारा पेश की गई चार्जशीट में सामने आया कि चार शूटर और ब्रिटेन में रहने वाले एक गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू ने सिग्नल ऐप के जरिये आपस मे बातचीत की थी। 

फिलहाल नफ़े सिंह राठी हत्याकांड अनसुलझा हुआ है.