सावधान! पैसा डबल करने के चक्कर में न फंस जाएं आप, डूबेंगे लाखों, जानें पूरा मामला


पीड़ित ने परिजनों को बताई आपबीती
आरोपी 25 लाख की नकदी से भरा बैग लेकर मौके से फरार हो गया। जब पीड़ित को होश आया तो तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पीड़ित ने अपने परिजनों को आपबीती बताई और मामले की शिकायत सेक्टर 32,33 थाना पुलिस को की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई पूरी वारदात ?
बहलोलपुर निवासी पीड़ित उधम सिंह करीब 7 एकड़ का जमींदार है और जमीन ठेके पर लेकर भी खेती करता है। उसके पास दोस्त राजू का दिल्ली से फोन आया और उसने उसे एक मोबाइल नंबर देकर बात करने के लिए कहा और बताया कि यह पैसे डबल करता है। उसने फोन किया तो कॉलर बोला कि महाराष्ट्र चले जाओ। उसने अपनी स्विफ्ट कार उठाई और महाराष्ट्र चला गया। जहां उसे गुरुजी और शुभम मिले। इन लोगों ने इतना कहा कि तुम्हें सिर्फ अपना पैसा हमें दो मिनट के लिए दिखाना होगा और उसके बाद पैसा हाथों हाथ डबल हो जाएगा। वह उनके झांसे में आ गया और घर आकर पैसे का इंतजाम किया।
महाराष्ट्र से करनाल पहुंचे गुरु जी और शुभम
7 मार्च को वह पैसा लेकर कर्ण विहार में अपने अंकल के मकान पर पहुंचा, जो बंद पड़ा था। उसने उसे खुलवाया, वहीं पर गुरु जी और शुभम को बुला लिया था। गुरु जी व उसके चेले शुभम ने अपनी प्रक्रिया शुरू कर दी और कहा कि इसके बारे में किसी को भी कुछ मत बताना। इन लोगों ने 8-9 बजे के आसपास एक दिया जलाया। कहा कि अब हम पैसे डबल करने के लिए पूजा करते हैं।
पीड़ित ने बताया कि इन लोगों ने पता नहीं मेरे ऊपर क्या जादू टोना किया और मैं बेहोश हो गया। जब होश आया तो न तो वहां पर दोनों लोग थे और न ही पैसों से भरा बैग। जिसके बाद उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसे कुछ भी समझ नहीं आ रहा था। उसने अपने अंकल राणा प्रताप सिंह को कॉल किया। वे मेरे पास आ गए थे और हम दोनों ने गुरु जी और उसके चेले शुभम को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा।
पुलिस ने दर्ज किया धोखाधड़ी का केस
सेक्टर 32, 33 थाना के जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि उधम सिंह के साथ 25 लाख की धोखाधड़ी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।