Yuva Haryana

BSEH UPDATE: विद्यालय 22 दिसम्बर तक कर सकते हैं एनरोलमैंट डाटा में जन्मतिथि शुद्धि

 
Hr
Yuva Haryana :हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ० वी.पी.यादव एवं सचिव सुश्री ज्योति मित्तल, ह.प्र.से. ने आज यहां जारी एक प्रेस वक्तव्य में बताया कि विद्यालय कक्षा 9वीं व 11वीं के अपलोड किए गए एनरोलमैंट डाटा में 22 दिसम्बर, 2023 तक ऑनलाइन जन्मतिथि मेें शुद्धि कर सकते हैं। 
उन्होंने आगे बताया कि विद्यालयों द्वारा वर्ष 2023-24 के कक्षा 9वीं व 11वीं के  विद्यार्थियों का डाटा एनरोलमैंट के लिए अपलोड किया गया है, कुछ विद्यालयों द्वारा जन्मतिथि में शुद्धि हेतु पोर्टल खोलने की मांग की जा रही थी। 
शिक्षा बोर्ड द्वारा छात्र हित के मध्यनजर यह फैसला लिया है कि ऐसे विद्यालय जिन द्वारा विद्यार्थियों की जन्मतिथि में शुद्धि की जानी है तो वे 22 दिसम्बर, 2023 तक 300/-रूपये प्रति शुद्धि के साथ विद्यालय के एनरोलमैंट पोर्टल पर ऑनलाइन शुद्धि कर सकते हैं। इसके बाद पोर्टल बन्द कर दिया जाएगा।