Yuva Haryana

 एक क्लिक में होगी टूटी सड़कों की मरम्मत,जानें कैसे करनी होगी शिकायत ?

 
 road
Haryana pwd:हरियाणा में टूटी पड़ी सड़कों व जर्जर भवनों से जुड़ी शिकायत अब सोशल मीडिया पर की जा सकेगी। पीडब्ल्यूडी (बी एंड आर) बिल्डिंग एंड रोड्स ने इसके लिए अपने फील्ड ऑफिसरों की X आईडी जारी की है। इस पर लोग सोशल मीडिया के जरिए अपनी शिकायतें सीधे संबंधित फील्ड ऑफिसर को टैग कर सकेंगे। इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर शिकायतों का अपडेट भी ले सकेंगे। माना जा रहा है कि इससे लोगों को शिकायतों के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे।

बता दें कि लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) और लोक निर्माण विभाग (भवन) हरियाणा सरकार की प्रमुख एजेंसी है, जो सड़क, पुल, आरओबी, फ्लाई ओवर और भवन जैसी सरकारी संपत्तियों की योजना, डिजाइन, निर्माण और रखरखाव करती है।

पैच वर्क का काम शुरू हुआ

हरियाणा में बारिश के कारण शहर की टूटी सड़कों का पैचबर्क पीडब्ल्यूडी बीएंडआर ने शुरू कर दिया है। इससे वाहन चालकों को राहत मिली है। सबसे ज्यादा दिक्कत सूबे के ग्रामीण इलाकों में थी। गांवों की सड़कों पर गहरे गड्ढे बन गए थे। इससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

हरियाणा के नए विभागीय मंत्री डॉ बनवारी लाल ने खुद इसका संज्ञान लिया है और लोगों की सहुलियत के लिए ये आदेश जारी किए हैं।