Yuva Haryana

 Bribe: राजौंद में रिश्वत लेते हुए कानूनगो गिरफ्तार, एंटी करप्शन टीम ने मारा छापा

 
रिश्वत, Bribe
 Bribe: एंटी करप्शन ब्यूरो ने कैथल के राजौंद में छापा मारकर कानूनगो को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है.

टीम ने कानूनगो को करीब 14000 रुपये की रिश्वत के साथ पकड़ा है. एंटी करप्शन टीम ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी के कानूनगो यहां काम के एवज में पैसों की मांग कर रहा है.

शिकायत करने वाले ने बताया कि कानूनगो इंतकाल को लेकर लगातार चक्कर कटवा रहा था. और लास्ट में 14000 की रिश्वत की मांग करने लगा.

 शिकायत मिलने के बाद से अम्बाला एंटी करप्शन कार्यालय से टीम ने आकर कानूनगो को रिश्वत के साथ पकड़ लिया.