भिवानी में BJP की विजय संकल्प रैली: CM सैनी का प्रोग्राम कैंसिल, पूर्व CM संभालेंगे कमान
Bjp rally: लोकसभा चुनाव के चलते लगातार बीजेपी के प्रचार कार्यक्रम जारी है ऐसे में आज भिवानी के हुड्डा पार्क के सामने बीजेपी की विजय संकल्प रैली है। रैली में सीएम नायब सैनी के आने का प्रोग्राम था, लेकिन अब उनका कार्यक्रम रद्द हो गया है।
सीएम सैनी का प्रोग्राम कैंसिल
सीएम के स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल रैली में पहुंचेंगे। कार्यकर्ता रैली में पहुंचना शुरू हो चुका है। पूर्व मुख्यमंत्री के साथ हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल, बीजेपी के भिवानी महेंद्रगढ़ से प्रत्याशी चौधरी धर्मबीर सिंह, भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ भी मौजूद रहेंगे।
पूर्व सीएम संभालेंगे रैली की कमान
रैली में जनता का आना शुरू हो चला है। पंडाल भर चुका है। सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। बता दे कि हरियाणा के हर विधानसभा में बीजेपी द्वारा लोकसभा उम्मीदवारों के लिए वोट की अपील की जा रही है। उसी कड़ी में भिवानी विधानसभा में रैली का आयोजन किया गया है।