बरवाला में BJP की विजय संकल्प रैली: पूर्व CM मनोहर लाल को काले झंडे दिखाने की कोशिश
पूर्व सीएम को काले झंडे दिखाने की कोशिश
रैली के दौरान पूर्व सीएम मनोहर लाल से सवाल पूछने आ रहे किसानों को रैली स्थल के पास से हिरासत में ले लिया। इस बीच किसान नेता सतीश बूरा ने पूर्व सीएम को काला झंडा दिखाने का प्रयास किया तो, वहां सादी वर्दी में तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे दबोच लिया।
काले झंडे दिखाने वालों को पुलिस ने पकड़ा
बरवाला में भाजपा की रैली से पहले ही 25 से अधिक किसान नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस इनको बसों में बैठाकर थाने लग गई। दूसरी तरफ कुछ नेता जिनमें बीकेयू जिला अध्यक्ष कुलदीप खरड़, दशरथ मलिक, सतीश बूरा शामिल थे, रैली स्थल के बिल्कुल पास में पहुंच गए थे। यहां सतीश बूरा ने रै के एंट्री गेट पर काला झंडा दिखाया। उसे तुरंत ही पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया।
किसान नेताओं ने बीजेपी के खिलाफ किया प्रदर्शन
किसान नेताओं ने इस दौरान सरकार और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि जब तक वे पूर्व मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात नहीं रख लेते,यहां से नहीं हटेंगे। लेकिन पुलिस ने उनको वहां से हटा दिया।
मंडी को राजनीति अखाड़ा न बनाए
संयुक्त किसान मोर्चा के स्थानीय नेताओं ने कहा कि उन्हें पुलिस ने बरवाला मंडी से हिरासत में लेकर आग्रोहा थाना में नजरबंद किया है। बीजेपी किसानों की मंडी को भी अपना राजनीति अखाड़ा बनाना चाहती है। जो किसान गेहूं बेचने आए हुए थे, उनको भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मंडी में किसानों के ट्रैक्टर जाने पर पाबंदी है और नेताओं की गाड़ी अंदर जा रही है। ये अलोकतांत्रिक एंव असंवैधानिक कार्यवाही है।
किसान नेताओं ने कहा कि वे तो पूर्व सीएम मनोहर लाल से सवाल पूछने जा रहे थे। क्या सवाल पूछना किसानों का अधिकार नहीं है। किसान नेताओं ने पुलिस कार्रवाई की कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि इसका जवाब आने आने वाले चुनाव में वोट की चोट से दिया जाएगा।