सांसद कुमारी सैलजा ने लिखा केंद्र के मंत्री नितिन गडकरी को पत्र, इस राजमार्ग की जांच की करी मांग
सांसद कुमारी सैलजा ने केंद्र के मंत्री को पत्र लिख कर जांच की मांग की है. सांसद कुमारी सैलजा ने अपने पत्र में साफ लिखा है कि "मैं आपका ध्यान हरियाणा के हिसार- सिरसा चार मार्गीय मार्ग पर कुछ स्थानों पर लाइट का प्रबंध करने और संकेतक लगाने के संदर्भ में आकर्षित करना चाहती हूं। हिसार - सिरसा चार मार्गीय एनएच 10 पर फतेहाबाद नगर स्थित है। जब यात्री हिसार से फतेहाबाद और फतेहाबाद से सिरसा नगर में प्रवेश करते है तो इस मार्ग पर पहली बार आने वाले यात्रियों को खासकर रात में परेशानी का सामना करना पड़ता है, इन दोनों ही स्थानों पर लाइट का कोई प्रबंध नहीं है और न ही किसी प्रकार के संकेतक लगे हुए है। ऐसे में यात्री वाहन गलत दिशा में चले जाते है या सीधे हाईवे पर चढ़ जाते है, सिरसा में प्रवेश करने वाला यात्री वाहन डबवाली की ओर चला जाता है, इसी प्रकार फतेहाबाद वाले वाहन भी गलत दिशा में चले जाते है।
इसके अतिरिक्त, हिसार से डबवाली के बीच मुख्य-मुख्य कस्बों व गांवों के पास करीब 41 किमी लंबा नाला दोनों तरफ बनाया गया है जिस पर 61 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। नाला की स्लैब टूट जाने के कारण वह वर्तमान में अनुपयोगी है। साथ ही बारिश के पानी की निकासी के नाम पर जो करोड़ों रुपये बर्बाद कर दिए हैं इसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
मेरा आपसे आग्रह है कि इन दोनों स्थानों पर लाइट का उचित प्रबंध किया जाए साथ ही संकेतक भी लगाए जाएं और नाले की मरम्मत कर नाले के पानी की निकासी का उचित प्रबंध किया जाए, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।"