Yuva Haryana

 हरियाणा में बीजेपी विधायक का स्टिंग ऑपरेशन, बाइक पर सवार होकर पहुंचे, फिर किया ये काम

 
mla pramod vij
Haryana News: हरियाणा के पानीपत से विधायक प्रमोद विज ने सोमवार को लघु सचिवालय और एलिवेटेड हाईवे के नीचे बनी फीस पार्किंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक हेलमेट पहनकर पार्किंग स्थल पर पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ता विधायक को पहचान नहीं सके और उनसे मोटरसाइकिल खड़ी करने के लिए 20 रुपये मांगे.mla pramod vij

जब विधायक ने 10 रुपये देने चाहे तो कर्मचारी उनसे अभद्रता करने लगे. इसके बाद विधायक ने 20 रुपये देकर इसकी शिकायत डीसी वीरेंद्र दहिया से की. इस पर डीसी ने ठेकेदार को अपने कार्यालय में बुलाया और 1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही भविष्य में लोगों से अवैध वसूली करने पर ठेका रद्द करने की चेतावनी भी दी।

दरअसल, विधायक प्रमोद विज को शिकायत मिल रही थी कि पार्किंग ठेकेदार वाहन चालकों से 10 की जगह 20 रुपये वसूलता है. दोनों पार्किंग स्थलों पर शुल्क का बोर्ड भी नहीं लगाया गया है। इस पर विधायक अपने निजी सचिव मनीष के साथ लघु सचिवालय पहुंचे।

सबसे पहले उसने मनीष को मोटरसाइकिल लेकर भेजा। यहां पार्किंग स्टाफ ने उनसे 20 रुपये लिए, जबकि नियमानुसार 10 रुपये ही लिए जा सकते हैं। इसके बाद विधायक प्रमोद विज खुद हेलमेट पहनकर और चादर ओढ़कर अपनी मोटरसाइकिल के पीछे बैठकर पार्किंग स्थल पर पहुंचे।

यहां मजदूरों ने उनसे 20 रुपये भी मांगे। जब वह 10 रुपये देने लगे तो मजदूरों ने दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। विधायक ने 20 रुपये देकर पर्ची ली. इसके बाद विधायक ने तुरंत डीसी डॉ. वीरेंद्र दहिया को फोन किया और इसकी शिकायत की.

डीसी ने तुरंत सीटीएम को मौके पर भेजा और ठेकेदार को अपने कार्यालय में बुलाया। यहां डीसी ने ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया. साथ ही भविष्य में लोगों से अवैध वसूली करने पर ठेका रद्द करने की चेतावनी भी दी।