Yuva Haryana

 Group C और Group D की भर्तियों को लेकर आई बड़ी अपडेट

 
HSSC भर्तियां
 

हरियाणा में ग्रुप C और ग्रुप D के लिए तकरीबन 5 हजार पदों पर भर्ती जल्द ही की जाएगी. सरकार, विभागों में पड़े खाली पदों को भरने जा रही है.


सरकार ने सभी विभागों, बोर्डों, और निगमों को पत्र लिखा है, पत्र में कहा गया है कि जल्दी ही इन विभागों में खाली पड़े हुए पदों का ब्यौरा HSSC को भेजा जाए, ताकि समय से इनपर भर्ती प्रक्रिया चालू की जा सके.

Group C latter

हरियाणा सरकार जिन नए पदों पर भर्ती करने की योजना बना रही है उनमें CET कर चुकें युवाओं को बड़ी राहत दी जाएगी. इन नए पदों पर भर्ती पहले हो चुके CET (कॉमन एंट्रेस टेस्ट) के अनुसार  ही होगी. बता दें कि अब तक ग्रुप C और ग्रुप D के लिए एक-एक बार CET हो चुका है. 

सरकार का कहना है कि जब तक दूसरा CET नही हो जाता है तब तक इसी के आधार पर भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा.

हालांकि इन दोनों ग्रुप्स की 60 हजार पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से इस पर पेंच फंसा हुआ है जिसे जल्द ही दूर कर लिया जाएगा.