Yuva Haryana

Family ID में आया बड़ा अपडेट, शादीशुदा जोड़ो के लिए है फायदेमंद 

 
Family ID में आया बड़ा अपडेट, शादीशुदा जोड़ो के लिए है फायदेमंद
 Family ID: फैमिली आईडी में बड़ा अपडेट आया है जिसके बाद आमजन को खासी राहत मिलने वाली है. 

अब से फैमिली आईडी में आप नवविवाहिता का नाम साथ के साथ जोड़ सकते है. इसके लिए पहले मैरिज सर्टिफिकेट की जरूरत हुआ करती थी.

लेकिन परिवार पहचान पत्र ने एक बदलाव कर दिया है. अब साइट पर मर्ज करके ऑप्शन आएगा जिसके बाद से आप उसमे डिटेल डालकर नाम जोड़ सकते है.

इसके बाद नए जोड़ों को खासी राहत मिलने वाली है क्योंकि पहले फैमिली आईडी में नाम चढ़ाने के लिए विवाह प्रमाणपत्र बनवाना होता था. भागदौड़ के बाद ही नाम चढ़ पाता था लेकिन अब ऐसा नही है. 

आप पोर्टल पर जाकर नाम मर्ज कर सकते है.