Haryana: हरियाणा में परिसीमन को लेकर आई बड़ी खबर, हरियाणा सरकार ने लिया ये फैसला
Haryana: हरियाणा में नए ज़िले,उपमंडल,तहसील और ब्लॉक बनाने के लिए कमेटी गठित की गई है. हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश में नये जिलों, उपमंडल, तहसील व उप-तहसील के गठन को लेकर नये सिरे से कैबिनेट सब-कमेटी का गठन किया है।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी में संसदीय कार्य मामले मंत्री महीपाल सिंह ढांडा, राजस्व व शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल और कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को बतौर सदस्य शामिल किया है। कैबिनेट सब-कमेटी तीन महीने में जिला, तहसील और कस्बों की प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर अपनी रिपोर्ट देगी।
एफसीआर तथा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने कमेटी के गठन को लेकर आदेश जारी किए हैं। कमेटी में कुछ विधायकों को भी आने वाले दिनों में शामिल किया जा सकता है।
करनाल के असंध, हिसार के हांसी, सिरसा के डबवाली, गुरुग्राम के मानेसर और सोनीपत के गोहाना को जिला बनाए जाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। गोहाना, असंध व हांसी को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अपने पहले कार्यकाल के दौरान आश्वासन भी दे चुके हैं। हालांकि, डबवाली और हांसी को पहले से पुलिस जिला बनाया हुआ है। लेकिन राजस्व जिला की मांग हो रही है। भिवानी के बवानीखेड़ा और रोहतक के कलानौर को सब-डिवीजन बनाने की मांग भी की जा रही है