Yuva Haryana

 किसान आंदोलन में बड़ी खबर, भूख हड़ताल का कर दिया ऐलान

 
Kisan protest:
हरियाणा और पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर किसान आज किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ पूरा दिन भूख हड़ताल पर रहेंगे। मोर्चे पर लंगर तैयार नहीं किया जाएगा। गांवों के लोगों को भी लंगर मोर्चे पर न लाने के लिए कह दिया गया है। इसके साथ किसान मीटिंग कर दिल्ली कूच को लेकर ऐलान करेंगे। उधर, खनौरी बॉर्डर पर पंजाब पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।

सोमवार को पटियाला रेंज के DIG मनदीप सिद्धू डल्लेवाल से मिलने पहुंचे। किसान नेता सरवन सिंह पंधेर और अभिमन्यु कोहाड़ ने बताया कि डल्लेवाल की तबीयत ज्यादा खराब हो गई है। उनका मरणव्रत 15वें दिन में दाखिल हो गया है। उन्हें स्टेज पर आने में भी दिक्कत आ रही है। किडनी और लीवर पर असर पड़ रहा है। वहीं डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए कहा कि उनका ब्लड प्रेशर 124/95, शुगर 93, पल्स 87 है। वहीं वजन 11 किलो कम हो चुका है।

डल्लेवाल का कहना है कि यह आर-पार की लड़ाई है और MSP गारंटी कानून बनने तक उनका आमरण अनशन जारी रहेगा। इस बीच डल्लेवाल भावुक नजर आए। उनके भावुक होने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। डल्लेवाल से मुलाकात के दौरान वह और उनके रिश्तेदार भावुक नजर आए। डल्लेवाल की सेहत की तंदुरूस्ती के लिए 11 दिसंबर को सभी गांवों में धार्मिक स्थलों पर किसान अरदास करेंगे। इसके लिए रणनीति बना ली गई है।