Yuva Haryana

Haryana : अनुसूचित जाति के छोटे उद्यमियों के लिए बड़ी खबर, सरकार नई योजनाएं बनाने की तैयारी में 

 
cm meeting

Yuva Haryana हरियाणा में छोटे उद्यमियों के प्रोत्साहन के लिए प्रदेश सरकार नई योजनाएं बनाने की तैयारी कर रही है। हरियाणा सरकार का दावा है कि सरकार पहले से ही एमएसएमई (MSME) को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन योजनाएं चला रही है। 

सरकार का कहना है कि अब अनुसूचित जाति के छोटे उद्यमियों की सहायता के लिए नई योजनाएं बनाने की दिशा में भी कदम उठाए जा रहे हैं।

सरकार का प्रयास है कि नई योजनाओं से छोटे उद्यमियों को बड़े बाजार उपलब्ध हो जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो।

इस संबंध में वीरवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (डिक्की) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और विभिन्न पहलों पर विचार-विमर्श किया। 

2

सीएम संबंधित अधिकारियों को भी डिक्की द्वारा चलाई जा रही पहलों का अध्ययन करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय यही है कि अधिक से अधिक युवा उद्यमी बनें ताकि वे नौकरी मांगने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बन सकें। 

सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा कौशल प्रशिक्षण की विभिन्न योजनाएं भी चलाई जा रही है।

साथ ही, स्टैंडअप इंडिया और मुद्रा योजना जैसी फ्लैगशिप योजनाओं के माध्यम से युवाओं को नये उद्यम शुरू करने के लिए आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है। हरियाणा सरकार में भी युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें रोजगार योग्य बनाया जा रहा है।