BIG BREAKING: हरियाणा में JJP ने 5 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, देखें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव ?
Apr 29, 2024, 18:00 IST
हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए जजपा ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने अंबाला लोकसभा से किरण पूनिया के नाम पर मुहर लगाई है। वहीं, कुरुक्षेत्र से पाला राम सैनी चुनाव लड़ेंगे। प्रदेश की हॉट सीट में शुमान करनाल सीट पर पानीपत के रहने वाले पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान को उम्मीदवार बनाया गया है। सोनीपत लोकसभा से भूपेंद्र मलिक चुनाव लड़ेंगे। रोहतक से जेजेपी युवा प्रदेशाध्यक्ष रविंद्र सांगवान पर दांव लगाया गया है।
दूसरी लिस्ट में किसे कहां से टिकट..
लोकसभा सीट उम्मीदवार
करनाल देवेंद्र कादियान
अंबाला डॉ. किरण पूनिया
कुरूक्षेत्र पालाराम सैनी
सोनीपत भूपेंद्र मलिक
रोहतक रविंद्र सांगवान
जेजेपी ने पहली सूची में सिरसा, हिसार, गुरुग्राम, फरीदाबाद और भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा से उम्मीदवार उतारे थे। करनाल विधानसभा उपचुनाव के लिए भी जेजेपी ने अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। यहां से राजेंद्र मदान उर्फ रामा मदान चुनाव लड़ेंगे। जजपा की अब सभी 10 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।