BIG BREAKING: JJP के 5 लोकसभा उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कहां से कौन लड़ेगा चुनाव ?
Updated: Apr 16, 2024, 17:39 IST
JJP: जननायक जनता पार्टी (JJP) ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें 5 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है।
हिसार लोकसभा सीट से 2 बार की विधायक नैना चौटाला को टिकट दिया गया है। नैना चौटाला जजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय चौटाला की पत्नी और पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की मां हैं।
भिवानी महेंद्रगढ़ सीट से पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह को टिकट दी गई है। राव बहादुर कांग्रेस छोड़कर जजपा में शामिल हुए थे। उसी वक्त अजय चौटाला ने उनकी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी थी।
गुरूग्राम से हरियाणवी सिंगर राहुल यादव फाजिलपुरिया को टिकट दी गई है। फाजिलपुरिया बिग बॉस विनर रहे यूट्यूबर एल्विश यादव के करीबी हैं।
फरीदाबाद से जजपा के युवा नेता नलिन हुड्डा को टिकट दी गई है।
सिरसा सीट से 3 बार के विधायक रमेश खटक को उम्मीदवार बनाया गया है।