हरियाणा में विदेश जाने वाले शिक्षकों को बड़ा झटका, बिना मंजूरी के गए तो होगा एक्शन
हरियाणा में बिना मंजूरी के विदेश जाने वाले शिक्षकों पर अब शिकंजा कस गया है। शिक्षा विभाग की तऱफ से इनको लेकर अब एक्शन रिपोर्ट तैयार की जा रही है जिसमें कई शिक्षकों पर गाज गिर सकती है।
शिक्षा निदेशालय की तऱफ से बिना जानकारी दिये विदेश जाने वाले शिक्षकों को रिपोर्ट मांगी गई है। विभाग ने ऐसे शिक्षकों को स्कूल से गैरहाजिर मानकर कार्रवाई की तैयारी कर ली है।
शिक्षक बिना विभागीय अनुमति के विदेश जा रहे हैं। विदेश जाने के बाद न संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट कर रहे हैं और न ही यह उल्लेख कर रहे हैं कि विदेश से कब वापस लौटेंगे।
शिक्षा विभाग ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारियों को फटकार लगाते हुए हिदायत दी है कि विदेश जाने के लिए सभी पीआरटी, सीएंडवी, टीजीटीएस, ईएसएचएम को विभागीय अनुमति लेनी होगी। साथ ही यह भी निर्देश दिए हैं कि यदि कोई शिक्षक बिना अनुमति के विदेश गया तो, इसे संबंधित डीईईओ की चूक माना जाएगा।
शिक्षा निदेशालय की जानकारी के मुताबिक विदेश में सबसे ज्यादा कुरुक्षेत्र, करनाल, फतेहाबाद, कैथल, सिरसा और अंबाला से शिक्षक जा रहे हैं।