Yuva Haryana

किरण के कांग्रेस छोड़ने पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा कितने लोग जाते है कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता 

 
किरण के कांग्रेस छोड़ने पर बोले भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कहा कितने लोग जाते है कुछ फ़र्क़ नहीं पड़ता 

किरण चौधरी के कांग्रेस छोड़़ने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने निशाना साधा है. हुड्डा ने कहा है कि न जाने कितने लोग कांग्रेस छोड़ के जाते है क्या फर्क पड़ता है.हाल ही में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुंचा था. राज्यपाल से अपील की थी के विधानसभा को भंग किया जाए. 


उसके बाद कांग्रेस भवन में प्रेस वार्ता करते हुए नेता प्रतिपक्ष ने किरण चौधरी के इस्तीफे को लेकर और उनके भाजपा में शामिल होने पर कहा कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है। वो क्यों गई ये उनसे पूछिए। 


उन्होंने कहा कि अगर वो टिकट न मिलने से नाराज हैं तो टिकट हाईकमान ने दी थी मैंने नहीं। उनकी नाराजगी हाईकमान से होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि कितने पार्टी छोड़ गए, क्या फर्क पड़ता है। जिसको अपना भविष्य जहां दिखेगा, वह वहां जाएगा।


वहीं भूपेंद्र हुड्डा ने सैलजा के किरण के साथ नाइंसाफी वाले बयान पर कहा कि टिकट हाईकमान देता है। सीनियर नेताओं को जो भी कहना है कि उन्हें हाईकमान के सामने ही कहना चाहिए। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि अगर किरण के साथ नाइंसाफी हुई है तो उसका इंसाफ हाईकमान करेगा। जो भी फैसला हाईकमान करेगा सभी को मान्य होगा।