Yuva Haryana

 

कहीं आपके साथ भी न हो जाए फ्रॉड !, बैंक मैनेजर ने लोगों के खातों से निकाले 25 लाख रुपए

 
BANK MANAGER FROUD:
BANK MANAGER FROUD: जींद में एक्सिस बैंक के एक ब्रांच मैनेजर ने आम जनता के साथ विश्वासघात किया। मैनेजर ने फ्रॉड करके लोगों के 25 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए।BANK MANAGER FROUD:

25 लाख रुपए कर चुका है ट्रांसफर

जींद के सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी एक्सिस बैंक की खेड़ी लोहचब गांव वाली ब्रांच में तैनात है। जींद में एक्सिस बैंक की मुख्य शाखा के मैनेजर रविश की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार, उनके बैंक की खेड़ी लोहचब गांव में एक ब्रांच है। इस ब्रांच में वर्ष 2019 से 2024 तक ललित नामक शख्स मैनेजर था। ललित जींद के चौधरियान मोहल्ले का रहने वाला है।

आरोपी ने लोगों के चेक का भी मिसयूज

शिकायत के अनुसार, बैंक में जिन लोगों ने अकाउंट खुलवा रखे थे, ललित ने उनके खातों से रकम एक अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कर दी। इसके बाद उसने यह रकम खुद अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर ली। आरोपी ने लोगों के चेक का भी मिसयूज किया। ललित वर्ष 2019 से ही यह फ्रॉड करता आ रहा था लेकिन किसी को पता नहीं चला।

साल 2019 से कर रहा है फ्रॉड

धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब बैंक के एक कस्टमर ने उसकी जानकारी के बगैर अकाउंट से रकम निकल जाने की शिकायत की। जब इस शिकायत की जांच की गई तो पूरा घोटाला सामने आया। जांच में पता चला कि आरोपी पिछले लगभग पांच बरसों में अलग-अलग लोगों के खातों से तकरीबन 25 लाख रुपए अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर चुका था।

सिविल लाइन थाने के जांच अधिकारी चंद्र सिंह ने बताया कि मुख्य शाखा के मैनेजर की शिकायत पर आरोपी ब्रांच मैनेजर ललित के खिलाफ धोखाधड़ी, गबन और दस्तावेजों का दुरुपयोग करने समेत अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।