Yuva Haryana

बजरंग पूनिया ने लगाए संजय सिंह और बृजभूषण पर आरोप ,खिलाड़ियों पर जयपुर में नहीं खेलने का बना रहे है  दबाव

 
yuva haryana

yuva Haryana : भारतीय कुश्ती चैंपियन बजरंग पूनिया ने c के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह और उनके सहयोगी बृजभूषण शरण सिंह पर आलोचना की है, बजरंग पुनिय का कहना है कि  सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों को नहीं खेलने का दबाव बनाया जा रहा है  । पहलवान बजरंग पूनिया ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से संजय सिंह और बृजभूषण शरण सिंह पर बड़ा आरोप लगाया है।

बजरंग पूनिया ने लिखा है कि खेल मंत्रालय, भारत सरकार ने अपने संविधान के प्रावधानों का उपयोग करते हुए भारतीय कुश्ती फेडरेशन को भंग कर दिया था। इसके बाद भारतीय ओलंपिक संघ ने खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर भारतीय कुश्ती के मामले में निष्पक्ष और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए तदर्थ समिति का गठन किया था। 


समिति की तरफ से बयान जारी कर बताया गया कि दो फरवरी से पांच फरवरी तक राजस्थान के जयपुर में सीनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप कराई जा रही है। जब इस बारे में हमें और साथी पहलवानों को पता चला तो सभी खुश हुए थे। उनका आरोप है कि जब इस बारे में संजय सिंह व उनके सहयोगी बृजभूषण को पता चला तो उन्होंने फिर से अलग ही खेल शुरू कर दिया है। 
उन्होंने तदर्थ समिति से अलग सीनियर नेशनल चैंपियनशिप कराने का फैसला ले लिया। जिन राज्यों की फेडरेशन पर उनका प्रभाव है वहां बैठे अपने लोगों को जयपुर नेशनल में टीम नहीं भेजने का आदेश दिया है। पहले बृजभूषण ने यह दुष्प्रचार किया कि हम नेशनल नहीं होने देना चाह रहे लेकिन अब समिति सीनियर नेशनल चैंपियनशिप करवा रही है तो यह लोग फिर से अपनी निम्न मानसिकता का परिचय देने लग गए हैं।