Yuva Haryana

 Bahadurghar navjat: बहादुरगढ़ में बच्ची के शव को नोचते दिखे कुत्ते, राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, शव के साथ नहीं मिली गर्दन

 
dead body
Bahadurghar navjat: बहादुरगढ़ में बच्ची के शव को नोचते दिखे कुत्ते, राहगीर ने दी पुलिस को सूचना, शव के साथ नहीं मिली गर्दन

Bahadurghar navjat:बहादुरगढ़ में एक नवजात बच्ची का शव पुराना कोर्ट परिसर के पास खाली जगह पर पड़ा मिला है। पास में ही एक गड्‌ढ़ा खुदा मिला, जिससे शक है कि इस गड्‌ढ़े में ही शव को दबाया होगा। पुलिस के मुताबिक, शव को कुत्तों ने बाहर निकाल दिया।

8 दिन की थी नवजात

हरियाणा के बहादुरगढ़ में करीब 8 दिन की एक नवजात बच्ची की लाश बरामद हुई है। शरीर से गर्दन अलग की हुई थी। शव को पुराना कोर्ट परिसर के समीप फेंक दिया गया, जहां उसे कुत्ते नोंचते हुए मिले। सूचना के बाद मौके पर सेक्टर-6 थाना और FSL की टीम जांच के लिए पहुंची। पुलिस को शव तो मिल गया, लेकिन गर्दन अभी नहीं मिली है।

हत्या का लग रहा है मामला

पुलिस को प्रारंभिक जांच में मामला हत्या का लग रहा है। चूंकि, शरीर से गर्दन गायब मिली है। सेक्टर-6 थाना प्रभारी महेश कुमार ने बताया कि बुधवार को उन्हें जानकारी मिली कि पुराना कोर्ट परिसर के समीप एक छोटी बच्ची का शव पड़ा हुआ है। वहां से गुजर रहे एक युवक ने शव पड़ा हुआ देख था, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

चेक किया जा रहा है अस्पताल का रिकॉर्ड

SHO महेश कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को किसने और किन परिस्थितियों में दबाया, ये जांच का विषय है। अस्पतालों का भी रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है।

SHO महेश कुमार ने बताया कि बच्ची के शव को किसने और किन परिस्थितियों में दबाया, ये जांच का विषय है। अस्पतालों का भी रिकॉर्ड चेक किया जा रहा है।

शव को नोचते हुए मिले कुत्ते

लड़का जब पास से गुजरा तो कुत्ते शव को नोच रहे थे। उसने किसी तरह कुत्तों को भगाकर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद एसएचओ महेश कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। कुछ देर बाद ही एफएसएल की टीम भी पहुंच गई। पुलिस और FSL की टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस के मुताबिक, शव 8 से 9 दिन की बच्ची का है।

शव के साथ नहीं मिली गर्दन

हालांकि, पुलिस को आसपास के इलाके में जांच करने के बाद भी गर्दन नहीं मिली है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में भेज दिया गया है। लड़की की हत्या कर शव को पुराना कोर्ट परिसर में फेंकने का शक जताया गया है। पुलिस की टीमें पूरे मामले को ट्रेस करने में लगी हुई हैं। साथ ही बच्ची के शव मिलने की जानकारी आसपास के थाना और जिले में भी भेजी गई है।