सुबह की नियुक्ति, शाम को रोक दी, इस अधिकारी पर सरकार का एक्शन
Oct 19, 2024, 08:06 IST

Big News: चीफ सेकेट्री TVSN प्रशाद द्वारा एक लैटर जारी रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर को हरियाणा सरकार में सीएम के चीफ सेकेट्री प्रिसिपल बनाया गया था. लेकिन अब इस पर रोक लगा दी है. जारी आदेश में चीफ सेकेट्री ने रिटायर्ड IAS राजेश खुल्लर की नियुक्ति को रोक दिया है.
सरकार ने अगले आदेश तक इस पर रोक लगाई है. अब इसके कारण क्या रहे, ये तो फिलहाल पता नहीं चल पाया है, लेकिन अगले आदेश तक इस नियुक्ति पर रोक लगा दी है.