Yuva Haryana

 करनाल सीट पर बढ़ गई रार, सीएम चाहते है करनाल से लड़ना

 
करनाल सीट पर बढ़ गई रार, सीएम चाहते है करनाल से लड़ना
 

Karnal: करनाल सीट को लेकर भाजपा में कुछ ठीक नहीं है. खबर निकल कर सामने आ रही थी के करनाल से सीएम सैनी नहीं लड़ना चाहते वे लाडवा से लड़ना चाहते है. लेकिन अब खबर है कि सीएम अब करनाल से ही लड़ना चाहते है. लेकिन बीच में करनाल के लिए पूर्व सांसद अरविंद शर्मा का नाम आगे आया था. 

लेकिन अब कई मीडिया हाउस में छपी खबर बताती है कि मुख्यमंत्री-BJP अध्यक्ष आमने-सामने हो गए है. सीएम कह रहे है कि वे करनाल से ही लड़ेंगे जबकि बड़ौली ने कहा- CM लाडवा से उम्मीदवार होंगे.