इस हाईवे के बनने के बाद हरियाणा सहित इन राज्यों की होगी
बल्ले बल्ले, होगी बचत ही बचत
Oct 20, 2023, 15:27 IST

Yuva haryana: हरियाणा सरकार ने पनियाल मोड़ से लेकर बड़ौदामेव तक 86 किलोमीटर लंबे एक्सप्रेसवे का काम जल्दी शुरू करने का ऐलान किया है। इस एक्सप्रेसवे के बनने से अब जम्मू, कश्मीर, हिमाचल, चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा से मुंबई को फायदा होगा। अब इन राज्यों के वाहन को दिल्ली नही जाना होगा वो सीधा ही मुंबई एक्सप्रेसवे पर चढ़ जाएंगे.
इस एक्सप्रेसवे के निर्माण से लोगो को बहुत फायदा होगा । यह राजमार्ग विभिन्न राज्यों के लोगों को सीधे मुंबई एक्सप्रेसवे पर पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा।
इस एक्सप्रेसवे के बनने से लोगों की समय की तो बचत होगी ही साथ में ईंधन की भी बचत होगी। दिल्ली को भी इससे लाभ होगा ट्रैफिक के कारण लगने वाले जाम से भी राजधानी को छुटकारा मिलेगा।
इस एक्सप्रेसवे का नाम NH 148 B रखा गया है। इसके निर्माण में लगभग 1400 करोड़ रुपए का खर्च होगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से अलवर, सीकर, झुन्झनू, भरतपुर तथा करौली को भी लाभ पहुंचेगा और यहां विकास कार्यों को गति मिलेगी.
NH 148 B राजमार्ग से जुड़े इलाकों में औद्योगिक विकास होगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। इस परियोजना से गुजरने वाली गांवों की जमीन का अधिग्रहण भी किया गया है, जो उनके विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकता है।
अगर इस हाईवे के रूट की बात की जाए तो NH 148 B हरियाणा बॉर्डर के पास पनियाल मोड़ से शुरू होकर कोटपूतली, बानसूर, मुंडावर, किशनगढ़ बास, अलवर, रामगढ़, लक्ष्मणगढ़ होते हुए बड़ौदा में दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेसवे से मिलेगा. इस एक्सप्रेसवे के लिए 56 गांव की जमीन का अधिग्रहण किया गया है. इस एक्सप्रेसवे को बनाने के लिए कोटपूतली के दो गांव, मंदसौर के 14, अलवर के 18, किशनगढ़ बास के दो, रामगढ़ के दो तथा लक्ष्मणगढ़ के दो गांव की जमीन अधिकृत की गई है.