Yuva Haryana

 हरियाणा के रोहतक में कारोबारी हत्याकांड में आया नया मोड़, इस गैंगस्टर ने ली जिम्मेवारी, ये है वजह

 
कारोबारी हत्याकांड
 हरियाणा के रोहतक जिले के लाखनमाजरा में वीरवार रात को हुई गुरुग्राम के स्‍क्रेप कारोबारी सचिन मुंजाल की हत्‍या मामले में नया मोड़ आया है। इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी राजस्‍थान के गैंगस्‍टर रोहित गोदारा ने ली है।

कारोबारी हत्याकांडगैंगस्‍टर गोदारा ने ली जिम्‍मेदारी

आरोपित ने सचिन मुंजल को गैंगस्टर कौशल चौधरी और अमित डगर का नजदीकी बताया है। उसने कहा इसी वजह से हत्‍या की गई है। पुलिस मामले की जांच में लगी है। बता दें गैंगस्टर रोहित गोदारा राजपूत करणी सेवा के सुखदेव गोगामेड़ी की हत्या में भी आरोपित है। यह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से भी जुड़ा है।

ये है मामला

सचिन मुंजल की गुरुवार की रात 12 गोलियां मारकर हत्‍या कर दी गई। कारोबारी लाखनमाजरा बाईपास के एक ढाबा पर खाना खाने रुका था। इसी बीच आरोपितों ने सचिन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी।

हादसे में दो गोलियां युवक की मां को भी लगी गई। पीजीआई में उनका इलाज चल रहा है। वारदात को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए। ढाबे पर काम करने वालों ने पुलिस को सूचना दी।