सीएम सैनी से मिला सैन समाज का प्रतिनिधिमंडल, सैन समाज के लिए सीएम ने किया ऐलान
Dec 15, 2024, 19:54 IST
सीएम सैनी से ब्राह्मण समाज के बाद आज चंडीगढ़ में संत कबीर कुटीर में सैन समाज का प्रतिनिधिमंडल भी मिला, प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को कई मांगो का ज्ञापन दिया, साथ ही सीएम ने समाज से वादा भी किया.
असल में सीएम ने कहा कि सरकार द्वारा अगले वर्ष संत शिरोमणि श्री सैन महाराज की जयंती को राज्य स्तर पर भव्य तरीके से मनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि किसी भी समाज के मान सम्मान में कोई भी कमी नहीं रहेगी
सीएम ने वहां मौजूद समाज के लोगों से कहा कि हर पात्र लाभार्थी को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है, बता दें कि बीते दिन ब्राह्मण समाज ने भी मुलाकात की थी जिसके बाद भगवान परशुराम जयंती को लेकर भी सीएम ने कहा था कि इसे सरकारी तौर पर मनाया जाएगा