Yuva Haryana

Accident: चलती बाइक के सामने आई गाय, 5 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

 
Ambala accident

Accident: एक बार फिर से आवार पशुओं ने किसी की जिंदगी ले ली है. हांसी बाईपास पर देर रात एक सड़क हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई. हुआ कुछ यों कि अचानक से बाइक चालक के सामने बेसहारा पशु आ गए जिनको बचाने की कोशिश करते समय बाइक असंतुलित होकर उसकी बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों ने जानकारी दी के मृतक की पहचान रिछपुरा निवासी 33 वर्षीय दर्शन के रूप में हुई है। दर्शन हांसी की काठमंडी में लकड़ी काटने का काम करता था और देर रात काम खत्म कर अपने घर लौट रहा था। ढाणी कुतुबपुर के पास अचानक उसकी बाइक के सामने एक गाय आ गई। उसे बचाने के प्रयास में दर्शन का संतुलन बिगड़ गया और बाइक बिजली के खंभे से जा टकराई। 

खबर है कि, दर्शन घर में कमाने वाला इकलौता सदस्य था। दर्शन के पांच छोटे बच्चे हैं- चार लड़कियां और एक लड़का है, जिसके बाद परिवार के सिर बाप का साया उठ गया