हरियाणा के 662 प्राइवेट अस्पतालों में गरीबों का होगा फ्री इलाज, पैनल में शामिल हुए ये अस्पताल, देखें लिस्ट
Yuva Haryana : हरियाणा सरकार ने प्रदेशभर में 662 प्राइवेट अस्पतालों को अपने पैनल पर लिया हुआ है। ये वे अस्पताल हैं, जिनमें आयुष्मान भारत-हरियाणा तथा ‘चिरायु’ योजना के लाभार्थियों को मुफ्त उपचार की सुविधा मिलती है।
आयुष्मान भारत योजना में कवर परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए तक मुफ्त उपचार की सुविधा है। 1 लाख 80 हजार तक सालाना आय वाले सभी परिवारों को सरकार न इसमें शामिल किया है। वहीं 1 लाख 80 हजार से 3 लाख रुपए तक सालाना आय वाले परिवारों 1500 रुपये प्रीमियम लेकर चिरायु योजना में कवर हो सकते हैं।
एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि सरकार ने अम्बाला में 43, भिवानी में 31, दादरी में 21, फरीदाबाद में 20, फतेहाबाद में 19, गुरुग्राम में 27, हिसार मं 77, झज्जर में 28, जींद में 18, कैथल में 16, करनाल में 45, कुरुक्षेत्र में 32, महेंद्रगढ़ में 26, मेवात में 2, पलवल में 12, पंचकूला में 13, पानीपत में 54, रेवाड़ी में 22, रोहतक में 36, सिरसा में 52, सोनीत में 35 तथा यमुनानगर में 35 प्राइवेट अस्पतालों को सूचीबद्ध किया है, जिनमें आयुष्मान व चिरायु लाभार्थियों का उपचार हो सकता है।