Kuwait अग्निकांड में झुलसे थे 52 लोग, हरियाणा के रहने वाले अनिल की भी हुई मौत
Jun 14, 2024, 16:46 IST
Kuwait Fire Case: कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में हरियाणा के यमुनानगर के अनिल की भी मृत्यु हो गयी थी.
अनिल यमुनानगर की विजया कॉलोनी में रहता था. जो 5 साल पहले रोज़ी रोटी की तलाश में कुवैत गया था.
बता दें कि कुवैत में हुए भीषण अग्निकांड में 52 लोग झुलस कर मर गए थे, जिनमें से 45 लोग भारतीय मूल के थे.
सभी का शव आज भारत लाया जा चुका. अग्निकांड इतना भयानक था के शव जलकर खाक हो गए थे.