Yuva Haryana

 अप्रैल में चलेंगी 4 स्पेशल ट्रेन: रेवाड़ी से होकर गुजरेगी बीकानेर-दरभंगा एक्सप्रेस, जानें नया रूट

 
रेवाड़ी
New Train rute: हरियाणा में ट्रेन से सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से अप्रैल महीने में यात्रियों की संख्या में इजाफा होने पर 4 स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इनमें बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर ट्रेन रेवाड़ी जंक्शन से होकर गुजरेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 04707/04708, बीकानेर-दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन को 2 ट्रिप में चलाया जाएगा।

देखें नई ट्रेनों का नया रुट

गाड़ी संख्या 04707, बीकानेर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अप्रैल को (2 ट्रिप) बीकानेर से रविवार को 12.15 बजे रवाना होकर सोमवार को 20.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04708, दरभंगा-बीकानेर स्पेशल ट्रेन 15 और 22 अप्रैल को (2 ट्रिप) दरभंगा से सोमवार को 23.30 बजे रवाना होकर बुधवार को 08.40 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

ये ट्रेन रतनगढ, चूरू, सादुलपुर, लोहारू, रेवाड़ी, दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, घुघुली, पनिया हवा, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरगनियां व जोगियारा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

यहां करें ट्रेन नंबर चेक

गाड़ी संख्या 04809, भगत की कोठी-सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैंगलूरू स्पेशल ट्रेन 21 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 05.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 23.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04810, सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 23 और 29 अप्रैल को (2 ट्रिप) सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बैगलूरू से 16.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 12.40 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

रेवाड़ी

इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।

गाडी संख्या 09609, मदार-हावड़ा स्पेशल ट्रेन 14 और 21 अप्रैल को (2 ट्रिप) मदार से रविवार को 08.30 बजे रवाना होकर सोमवार को 18.00 बजे हावडा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610, हावडा-मदार स्पेशल ट्रेन 16 और 23 अप्रैल को (2 ट्रिप) हावड़ा से मंगलवार 15.00 बजे रवाना होकर बुधवार को 21.55 बजे मदार पहुंचेगी।

इस ट्रेन में 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।

गाड़ी संख्या 04811, भगत की कोठी-कोयम्बटूर स्पेशल ट्रेन 18 और 27 अप्रैल को (2 ट्रिप) भगत की कोठी से 19.30 बजे रवाना होकर चौथे दिन 09.30 बजे कोयम्बटूर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04812, कोयम्बटूर-भगत की कोठी स्पेशल ट्रेन 22 अप्रैल और 1 मई को (2 ट्रिप) कोयम्बटूर से 02.30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 11.30 बजे भगत की कोठी पहुंचेगी।

train

इस ट्रेन में 2 सेकेंड एसी, 4 थर्ड एसी, 12 द्वितीय शयनयान, 2 द्वितीय साधारण श्रेणी, 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।