Yuva Haryana

 Gori Nagori Dance: गोरी नागोरी ने सपना चौधरी के गाने पर किया बवाली डांस, भीड़ में ताऊ ने कर दिया कांड

 
हरियाणा की शान सपना चौधरी के गाने 'तेरी आख्‍या का यो काजल' पर शायद ही कोई ऐसी डांसर हो, जिसने अपने मूव्‍स नहीं दिखाए हो। डीसी मदेना की आवाज में यह गाना हरियाणवी का सबसे मशहूर गीत है। 

गोरी नागोरी का रागिनी कंपीटिशन में शकीरा की तरह बिजली की तरह नाचने वाली गोरी का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पूर्ण‍िमा मेले में धमाल मचा रही हैं।

गोरी नागोरी का यह वीडियो वैसे तो साल 2018 का है। लेकिन इसे यूट्यूब चैनल 'हॉट स्‍टार देसी' ने एक साल पहले ही अपलोड किया है। गोरी का यह डांस वीडियो सिंहपुर का है। वो वहां वैशाखी पूर्ण‍िमा भव्‍य मेले के आयोजन में पहुंची थीं। गुलाबी और सुनहरे रंग की कुर्ती और हरे रंग की सलवार में गोरी स्‍टेज पर झन्‍नाटेदार अंदाज में डांस कर रही हैं।

यूट्यूब पर गोरी के इस नए डांस वीडियो को एक साल में 65 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है। कॉमेंट बॉक्‍स में गोरी के फैंस इसे 'ए 1 सुपरस्‍टार परफॉर्मेंस' बता रहे हैं।