Yuva Haryana

Paris में भारत की झलक, देखिए ‘इंडिया हाउस’ की तस्वीर

 
India House

Yuva Haryana : रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पेरिस में इंडिया हाउस का उद्घाटन किया है, जो किसी म्यूजियम से कम नहीं है। 

पेरिस में इंडिया हाउस की एक झलक दिखाई है। यह भारत का पहला कंट्री हाउस है, जो ओलंपिक में भारतीय एथलीटों का घर है।

इस अवसर पर नीता अंबानी ने ओलंपिक को भारत लाने की खुलकर वकालत की। उन्होंने कहा कि ओलंपिक के इतिहास में पहली बार बने इंडिया-हाउस में आपका स्वागत है। 

1

उन्होंने कहा कि आज हम 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में हम एक नया सपना देख रहे हैं, एक ऐसा सपना जो 1.4 अरब भारतीयों का है। 

ओलंपिक की मेजबानी का संकल्प
नीता अंबानी ने कहा कि भारत को ओलंपिक में लाने का और ओलंपिक को भारत में लाने का, एक साझा सपना है। अब समय आ गया है कि एथेंस में पहली बार जलाई गई ओलंपिक ज्योति हमारी प्राचीन भूमि भारत में भी प्रज्वलित हो। 

उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब भारत ओलंपिक खेलों की मेजबानी करेगा। इंडिया हाउस के उद्घाटन पर यह हमारा सामूहिक संकल्प है।"