कल रेल रोकेंगे किसान, दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक होगा सांकेतिक आंदोलन

14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत रखी है। इसे किसान-मजदूर महापंचायत नाम दिया है।वहीं, हरियाणा पुलिस ने किसानों के रेल रोको आंदोलन में हिस्सा न लेने की अपील की है। कहा कि अंबाला प्रशासन द्वारा पहले से ही धारा 144 लगाई गई है। अगर, कोई इसमें भाग लेता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
12 से शाम 4 बजे तक करेंगे सांकेतिक आंदोलन
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर ने रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने की अपील की है। कहा कि रेलवे स्टेशन और फाटक पर ही रेल रोकनी है, क्योंकि अगर बीच ट्रैक पर बैठेंगे तो नुकसान हो सकता है। यह सांकेतिक आंदोलन रहेगा। किसान दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक ट्रेन रोकें।
पंधेर ने मोदी सरकार कह रही है कि यह आंदोलन पंजाब का है, कल पता लग जाना चाहिए कि यह आंदोलन किस का है। माता-बहनों ने भी रेल रोको आंदोलन में हिस्सा लेने की बात कही है।
शुभकरण को न्याय नहीं मिला तो करेंगे बड़ा आंदोलन
पंधेर ने कहा कि अभी तक लखीमपुर खीरी मामले में इंसाफ नहीं मिला तो शुभकरण हत्या मामले में कैसे मिल सकता है। अगर शुभकरण को न्याय नहीं मिला तो बड़ा आंदोलन करेंगे। पंधेर ने खनौरी बॉर्डर पर तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट, पुलिस मुलाजिमों को नामजद करते हुए गिरफ्तार करके जेल में डाले। सरकार ने किसानों के हाथ लहू से रंगे हैं।