Yuva Haryana

 Election2024: इस बड़े नेता का हुआ नामांकन रद्द, शपद नही पढ़ पाए प्रत्याशी

 
Election2024: गोविंद कांडा
Election2024: आज नामांकन की छटनी का दिन था. तो इसको लेकर बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है कि गोविंद कांडा का फतेहाबाद से नामांकन रद्द कर दिया गया है।

गोविंद ने बड़े नाटकीय ढंग से नामांकन फॉर्म भरा था उनके फॉर्म भरने पर खुद युवराज सिंह आए थे. मात्र 15 मिनट पहले ही बड़े नाटकीय अंदाज में पर्चा भरा था. यहां तक की नामांकन खुद युवराज सिंह ने एसडीएम को सौंपा था.  

लेकिन चुनाव फार्म भरने का एक मुख्य नियम होता है. नियम है कि  जिस दिन नामांकन भरा जाता है, उसी दिन रात 12 बजे तक आवेदक को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष आकर शपथ लेनी होती है। मगर बुधवार देर रात 12 बजे तक गोबिंद कांडा शपथ लेने फतेहाबाद नहीं पहुंचे। इसके चलते अब उनका नामांकन रद्द हो गया।

ऐसे में गोविंद कांडा को बड़ा झटका लगा है। वो अब फतेहाबाद सीट से चुनाव नहीं लड़ पाएंगे।