Bhojpuri Songs: निरहुआ और आम्रपाली के गाने ने हिला दिया इंटरनेट, वीडियो देख पानी-पानी हए फैंस
तब से आज तक वह लगातार हिट-सुपरहिट गाने और फिल्में देती हुई आ रही हैं। आम्रपाली ने अपने जीवन में सबसे ज्यादा दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) के साथ काम किया है। निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को फिल्मी पर्दे पर बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाता है।
निरहुआ और आम्रपाली की हॉट केमिस्ट्री
इसके अलावा ये दोनों स्टार्स असल जीवन में एक दूजे के काफी अच्छे दोस्त भी हैं। पर्दे पर वैसे तो उन्होंने पवन सिंह, कल्लू, प्रदीप पांडेय चिंटू से लेकर खेसारी लाल यादव तक के साथ काम किया है, लेकिन दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ सबसे अधिक उनकी जोड़ी को पसंद किया गया है।
इस जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब प्यार मिलता है, यहीं वजह है कि निरहुआ और आम्रपाली के सॉन्ग आये दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हुए रहते हैं। जब से आम्रपाली ने इंडस्टी में कदम रखा है तब से आम्रपाली ने सैकड़ों बेहतरीन गाने भी दिए हैं।
निरहुआ और आम्रपाली का हॉट रोमांस
ऐसे में आज हम आम्रपाली के टॉप-10 गानों की लिस्ट लाए हैं। Wave Music ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आम्रपाली दुबे के टॉप-10 सॉन्ग का जूक बॉक्स अब से 7 साल पहले शेयर किया था, जो अब एक बार फिर से सोशल मीडिया पर धमाल मचाता हुआ नजर आ रहा है।
गाने को खबर लिखे जाने तक 5.8 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं। आम्रपाली दुबे के टॉप-10 सॉन्ग में एक्ट्रेस सबसे ज्यादा निरहुआ के साथ ही ठुमके और रोमांस करती हुईं नजर आ रही हैं। टॉप 10 सॉन्ग में से लगभग 8 गानों में आम्रपाली एक्टर निरहुआ के साथ रोमांटिक होती हुईं नजर आ रही है।
इन सांग में आम्रपाली दुबे का हर अंदाज देखने लायक है। गानों में एक्ट्रेस निरहुआ को अपनी तरफ लुभाती हुईं नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि आम्रपाली भोजपुरी इंडस्टी में कदम रखने से पहले 2008 में टीवी सीरियल ‘सात फेरे: सलोनी का सफर’ में भी नजर आ चुकी हैं।