अरबाज़ खान दूसरी बार बने दूल्हा, इस मेकअप आर्टिस्ट संग किया निकाह, देखें तस्वीरें

Arbaaz Khan Wedding: बॉलीवुड एक्टर और फिल्ममेकर अरबाज खान ने 56 साल की उम्र में दूसरी शादी मेकअप आर्टिस्ट शुरा खान से की। दोनों की निकाह सेरेमनी रविवार देर शाम अरबाज की बहन अर्पिता खान के घर पर हुई।
देर शाम रवीना टंडन ने एक थ्रोबैक वीडियो शेयर किया। इसमें वे अरबाज खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए रवीना ने लिखा, 'मुबारक, मुबारक, मुबारक... माय डार्लिंग शुरा खान और अरबाज खान। दोनों के लिए बहुत खुश हूं। अभी तो पार्टी शुरू हुई है। मिसेज और मिस्टर शुरा अरबाज खान।' बता दें कि अरबाज की दुल्हन शुरा, रवीना की ही मेकअप आर्टिस्ट हैं।
इस शादी में सिर्फ अरबाज के करीबी और फैमिली मेंबर्स ही शामिल हुए। अरबाज के अलावा उनके पेरेंट्स सलीम और सलमा खान, हेलेन, भाई सलमान और सोहेल खान, बहन अलवीरा खान अग्निहोत्री और यूलिया वंतूर के अलावा एक्ट्रेस रिद्धिमा पंडित भी अर्पिता के घर पहुंचे। सुनने में आया है कि सिंगर हर्षदीप कौर ने इस निकाह में परफॉर्म किया।